तीन डंपर फूंकने के बाद, फिर बिगड़े हालात पुलिस ने काबू पाया

मिर्जापुर

सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर की चपेट में आने के बाद हुई थी युवक की मौत

मिर्ज़ापुर. कछवा इलाके के करसड़ा गाँव के सड़क निर्माण कार्य में लगी डंपस से एक युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा शुक्रवार को भी कम नहीं हुआ। गुरूवार को तीन डंपरों को आग के हवाले करने के बाद दूसरे दिन यानि शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने सड़क जान करने की कोशिश के साथ ही जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मीयों की सक्रियता से कोई बवाल नहीं हो सका। युवक को कुचलने के आरोपी डंफर चालक जयशंकर पाल पुत्र अजय बहादुर पाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ की डंपर को भी हिरासत में लिया गय़ा है। लोगों के आक्रोश को देखते ही प्रशासन ने एक कंपनी पीएसी दस सिपाही और दो दरोगा की तैनाती की है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

बतादें की बुधवार की देर रात को नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी लाद कर जा रही डम्फर ने रामपुर के करसड़ा गांव निवासी युवक जोगेंद्र कुमार उर्फ नानक (25) को कुचल दिया था। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रमीणो ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। रात के अंधेर में प्रशासन की सक्रियता कमजोर होने के कारण ग्रामीण और भी उग्र हो गये। उन्होंने तीन डंफर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस और गाड़ियों पर भी जमकर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं थी। हालत बेकाबू देख सड़क मार्ग पर आवागम रोक दिया गया था। मौके पर भारी संख्या में पीएसी और आधा दर्जन के करीब थानों की फोर्स बुला ली गयी। गुरूवार की देर शाम तक लोगों का हंगामा चलता रहा। रात को किसी तरह से लोगों पर काबू पाया गया। इधर शुक्रवार की सुबह भी रास्ते पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर लोग एकजुट होने लगे और विवाद की स्थिति बनने लगी। आखिरकार तैनात पुलिसकर्मीयों ने किसी तरह से हाताल पर काबू पाया। अभी भी भारी संख्या में पुलिसकर्मीयों की तैनाती की गई है।

Translate »