दुद्धी/सोनभद्र(भीम कुमार) कस्बे के कृषि मंडी समिति के सामने स्थित एक होटल संचालक के पास एक लापता 3 वर्षीय बच्चा भटकता हुआ पहुँचा जो बच्चे के तन पर एक गंजी के सहारे देख लालबच्चा निवासी रामनगर ने बच्चे को सहारा दिया एयर खाना खिलाकर अपने बच्चों का कपड़ा पहना कर अपने निवास पर रखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया।

जिसे बच्चे के परिजनों तक पहुचाने में प्रशासन व स्थानीय लोग जुटे हुए है।

वहीं कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि एक 12 वर्षीय बालक को डायल 100 ने लाया है जिसके परिजनों तक कोतवाली पुलिस पहुचने का काम कर रहा है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal