
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित एन टी पी सी रिहंद परियोजना के स्वागत गेट के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार ग्राम सभा जरहाँ निवासी 23 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र दिनेश राम घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जहाँ एन टी पी सी रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय में भरती करवाया वही दूसरी तरफ ट्रक को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक का इलाज चिकित्सालय में चल रहा था।
जन चर्चाओं की माने तो रिहंद परियोजना के स्वागत गेट पर यात्रियों के आवाजाही हेतु दो फाटक लगे हुए हैं लेकिन उनमें से आए दिन सिर्फ एक ही फाटक खुला रहता है। जिससे आने जाने वालों के लिए प्रवेश एवं निकास द्वार का काम सिर्फ एकही फाटक के माध्यम से होता है। सुबह के वक्त इसी एकही द्वार से श्रमिको का आना जाना , दो पहिया, चार पहिया तथा पैदल चलने वालों की काफी भीड़ हो जाने के कारण यहाँ दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। गेट के समीप ही भारतीय स्टेट बैंक का ए टी एम व प्राइवेट बस स्टैंड का होना भी दुर्घटना को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रहें हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal