
पश्चिम बंगाल।”ईमान का नाम है हिंदू, प्यार का नाम मुसलमान और बलिदान का नाम है सिख”।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर आज कोलकाता में अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा’ ये हमारा नारा है। उन्होने कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है इंसान, सिखों का नाम है बलिदान।
ममता ने आगे कहा कि डरने की कोई बात नहीं है मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। कभी-कभी जब सूरज उगता है, तो उसकी किरणें बहुत कठोर होती हैं लेकिन बाद में वह दूर हो जाती हैं डरो मत, जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा कर लिया उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal