पंकज सिंह@sncurjanchal
बुधवार को सोन कायाकल्प योजना के तहत जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ व ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने सयुक्त रूप से शिवभाजन के खेत मे पूजा पाठ तथा नारियल तोड़ तालाब गहरी करण कार्य का शुरुवात किया जिलापंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिस तरह से पानी का स्तर खिसक रहा है इस तरह के कार्य से निश्चत जलस्तर में सुधार आएगी ।ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने कहा कि सोन कायाकल्प योजना से जो तालाब समय से पहले ही सुख रहे है तालाब गहरीकरण से जलस्तर से सुधार के साथ साथ पशु पक्षियों को पानी मिलेगी जो जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आकर अपनी जान गवाते हैं इन तालाबों में आकर अपनी प्यास बुझा सकते है।उन्हें रिहायसी इलाको में आने की जरूरत नही पड़ेगी इस दौरान भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,भूपेंद्र कुमार,दिनेश गुप्ता,वीरेंद्र सोनी, अंकित जायसवाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।