
रामजियावन गुप्ताबीजपुर(सोनभद्र) रमजान माह की समाप्ति के सुअवसर पर बुधवार को बीजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों एवं उनके परिजनों ने अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की ।नमाज की समाप्ति के पश्चात् उसमे शामिल सभी मुस्लिम भाइयों एवं बच्चों ने जहाँ मस्जिद में उपस्थित सभी से बारी बारी गले मिलकर उन्हें ईद की पर्व की बधाइयाँ दी वहीं अल्लाह से अपने अपने परिजनों एवं देश की शलमती के लिए दुआ भी माँगी। मस्जिद के बाहर निकलकर नमाज अदा करने वाले सभी लोग बाहर खड़े अन्य समुदाय के लोगों से गले मिलकर भारत देश की एकता को भी परिलक्षित किया। इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चंद्र सरोज ने थाने में तैनात पुलिस व होम गार्ड बल के जवानों को कई टुकड़ियों में बाँट कर उनकी तैनाती थाना क्षेत्र में पड़ने मस्जिदों पर नमाज पढ़े जाने के दो घंटे पूर्व ही आवश्यक दिशा निर्देश देकर कर दिया। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण शांतिनगर, एन टी पी सी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर, ग्राम सभा जरहाँ के टोला राजो एवं खम्हारियां में मौजूद मस्जिदों पर ईद की नमाज शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण में पढ़ा गया। बीजपुर बाजार में आयोजित ईद मिलन समारोह में गुलशने रजा कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों के गले मिलकर उन्हें स्वादिष्ट सेवईं एवं छोला खिलाया। ईद मिलन समारोह के दौरान गंगा यमुना तरजीह की मिशाल देखने को साफतौर पर दिखी। गुलशने कमेटी में मुख्य रूप सदर सलीम बाबा ,नसीम अख्तर, मीरहन , मंसुर आलम, हाजी खलील, हाजी सरीफ,निजाम कुरैशी,सलीम खान ,इमरोज अंसारी , अफरोज़, तौफीक कुरैशी, अजमत अंसारी ,महताब कुरैशी अफसरा मास्टर, रियाजुदीन अंसारी , मुमताज आदि के साथ साथ सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal