
नवीनचंद्र
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनरवा बाजार स्थित इलाहबाद बैंक शाखा से उपभोक्ता धनंजय तिवारी निवासी केवाल के खाते से एक लाख इक्ताक्लिस हजार रूपये गायब हो गए उपभोक्ता धनंजय तिवारी की माने तो उनका कहना है कि 3 जून दिन सोमवार को जब मैं बैंक जाकर तीस हजार रूपये अपने खाता संख्या 50097795365 में जमा किया और पासबुक प्रिंट कराया तो मेरे खाता से इस एकाउंट संख्या 87507034959 में जमा किया और जिसके पश्चात कैशियर द्वारा पासबुक वापस लेने पर देखा की मेरे खाते से 12 मई से लेकर 28 मई के बीच एक लाख इकतालिश हजार रूपये निकले जा चुके है फिर हमने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दिया साथ ही उन्हें हमने बताया कि 12 मई से 28 मई के बीच हमने अपने खाते से किसी प्रकार की लें दें ही नही किया फिर भी मेरे खाते से पैसा गायब है जबकि मेरे खाते से मेरा मोबाईल नम्बर भी सम्बद्ध है जिसके वावजूद भी मुझे शूचना नही है अगर बैंक द्वारा मुझे सुचना या मैसेज हुई होती तो ऐसा नही हुआ होता।
पीड़ित उपभोक्ता ने बैंक प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर पैसा वापस खाते में जमा करने की गुहार लगाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal