ग्राम प्रधान के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गांव में कोटे की दुकान आवंटन न किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ।

सोनभद्र।सोनभद्र सदर ब्लाक के देवरी नई बाजार गांव निवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में कोटे की दुकान एलाट न कराएं जाने के विरोध में मोहन यादव के अगुआई में ग्रामीणों ने गांव के ग्राम प्रधान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन जताया रोस । वही ग्रामीणों का कहना है हम लोगो के गांव में कई महीने से कोई कोटे के दुकान न होने से हम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही दूसरे गांव से कोटे की दुकान अटैच करने पर हम ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ जाता है । कहि उस दिन वहां नेट नही चला तो हम लोगो का पूरा दिन आने जाने में चला जाता है, हम लोगो ने यह समस्या अपने ग्राम प्रधान से किया तो उन्हों हम लोगो को फटकार कर भगा देते है । ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के लापर वही से आज तक कोटे के दुकान के लिए कोई बैठक या नाम चेयनित नही किया गया जिससे हम सब ग्राम वासियो को गल्ला लेने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है । इस बिहारी , हीरावती, ओम प्रकाश, राजेश, सुनील , उमेश, बच्चा सिंह, दुलारी , बचनी आदि लोग मौजूद रहे ।

Translate »