
भीम
दुद्धी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हुमैलदोहर गांव में आज एक महिला संदिग्ध स्तिथि में जल गई जिसे अगल बगल के रहवासियों ने देखते ही च्चिल्लाने लगे आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्तिथि को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि घर मे कोई नही था। घर मे एक छोटे बच्चा था। जो अचानक घर मे आग लग गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला रानी 21 वर्ष पत्नी सुरेन्द्र निवासी हुमैलदोहर आज दोपहर में आई हुई थी।जो 85 फीसदी से ऊपर गंभीर रूप से जली हुई है। जिसे जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal