CJI के खिलाफ ‘साजिश’: जस्टिस पटनायक ने CBI, IB और दिल्ली पुलिस से और सूचनाएं मंगवाई

भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को फंसाने के तथाकथित ‘बड़े षड्यंत्र’ की सच्चाई का पता लगाने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ए. के. पटनायक ने कहा कि उन्होंने खुफिया एजेंसियों सीबीआई और आईबी व दिल्ली पुलिस से कुछ और सूचनाएं मंगवाई हैं।

नई दिल्ली ।

★ CJI के खिलाफ कथित साजिश मामले की जांच कर रहे जस्टिस पटनायक ने एजेंसियों से मंगवाए और तथ्य

★ जस्टिस ए. के. पटनायक ने सीबीआई, आईबी और दिल्ली पुलिस से कुछ और सूचनाएं मंगवाई है

★ वकील उत्सव बैंस ने दावा किया था कि SC में बड़े षडयंत्र चल रहे हैं, बेंच फिक्सिंग के भी लगाए हैं आरोप

कोर्ट में बड़े षड्यंत्र चल रहे हैं। वकील उत्सव बैंस ने ये आरोप तब लगाए थे जब सुप्रीम कोर्ट सीजेआई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की सुनवाई कर रहा था, जिसमें 3 सदस्यीय जांच समिति ने कोई तथ्य नहीं पाया था।

जस्टिस पटनायक ने ओडिशा के कटक से पीटीआई को फोन पर बताया कि जांच में कुछ और समय लगेगा क्योंकि सच्चाई का पता लगाने के लिए उन्हें कुछ और दस्तावेजों को पढ़ना होगा। जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने की संभावना से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज ने कहा कि उन्होंने दस्तावेजों का अध्ययन किया है लेकिन सुराग का पता लगाने में उन्हें कुछ और दस्तावेज चाहिए।

Translate »