
नई दिल्ली ।
चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा के सफलता पूर्व खत्म होने पर देश के सभी मुख्य चुनाव अधिकारियों की सराहना की। साथ ही भविष्य में चुनाव सुधारों तथा अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए नौ समितियों का गठन किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोमवार को देशभर के मुख्य चुनाव अधिकारियों की बैठक में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार और मुस्तैद रहने को भी कहा।
चुनाव आयोग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने चुनाव सुधार, चुनाव खर्च, आदर्श चुनाव आचार संहिता, मीडिया संपर्क, चुनाव सामग्री, चुनाव प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी आदि नौ विषयों पर एक कार्य समिति गठित की गई है। यह समिति अगस्त माह तक अपनी रिपोर्ट देगी।
◆ लोकसभा चुनाव के अनुभव साझा करें :
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के सीईओ की बैठक को संबोधित करते हुए उनसे गत चुनाव के अनुभवों से आयोग को अवगत कराने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में चुनाव करना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। बैठक को चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्र ने भी संबोधित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal