केजरीवाल का बड़ा ऐलान – डीटीसी बस और मेट्रो में फ्री सफर करेंगी महिलाएं

दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि डीटीसी बसों और दिल्‍ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना को 2 से 3 हफ्तों में लागू कर दिया जाएगा। इस योजना को लागू करने पर 700-800 करोड़ रुपए का खर्च आने की बात कही गई है।
केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित माना गया है। ऐसे में सभी डीटीसी बसों और मेट्रो में महिलाओं का सफर फ्री किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका पूरा खर्च दिल्‍ली सरकार वहन करेगी। उन्‍होने कहा कि इन योजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र की अनुमति की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि इसका खर्च दिल्‍ली सरकार वहन करेगी, केंद्र नहीं। बता दें कि मेट्रो में हर दिन तकरीबन 30 लाख लोग यात्रा करते हैं।

Translate »