
प्रयागराज ।
बाहुबली नेता अतीक अहमद को आज भेजा जायेगा अहमदाबाद ज़ेल,
नैनी सेन्ट्रल जेल के डिप्टी जेलर, सीओ दारागंज और एसआई लेकर जायेंगे अहमदाबाद,
सोमवार सुबह चार बजे नैनी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को ले जाया जायेगा वाराणसी,
सुबह 9.10 बजे फ्लाइट से वाराणसी से भेजा जायेगा अहमदाबाद जेल।
बाहुबली अतीक को स्थानांतरित किए जाने का आदेश 31 मई को पहुंचा था नैनी सेंट्रल ज़ेल,
अतीक अहमद पर लखनऊ के कारोबारी को गुर्गों से अगवा करवा कर देवरिया ज़ेल में पीटने का है आरोप,
ज़मीन कारोबारी मोहित अग्रवाल की कई कम्पनियों को ज़बरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने क़ा है आरोप।
ज़मीन कारोबारी मोहित की देवरिया ज़ेल में पिटाई क़ा मामला सामनें आने के बाद मचा था हड़कम्प,
ज़ेल में पिटाई की घटना के बाद यूपी सरकार ने अतीक को बरेली ज़ेल भेजते हुए देवरिया ज़ेल के अधिकारियों पर की थी कारवाई,
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल ज़ेल भेजा गया था।
23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने ज़ेल में पिटाई की घटना और अतीक के अपराधिक इतिहास को देखते हुए गुजरात के किसी ज़ेल में भेजने क़ा दिया था आदेश,
अतीक अहमद पर बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या का भी है आरोप।
प्रयागराज के कई थानों में अतीक अहमद पर हत्या, अपहऱण, रंगदारी, समेत कई दर्ज़न संगीन मामलें हैं दर्ज़।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal