रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र बखरीहवा से एनटीपीसी स्वागत गेट तक लगभग 20 किलो मीटर सड़क अनुरक्षण में लापरवाही बरतने और गुडवक्ता विहीन कार्य करने पर जिलाधिकारी सोनभद्र अंकित कुमार अग्रवाल ने सड़क निर्माण की मौके पर स्वयं जांच कर जेई लोकनिर्माण बिभाग भगवान सिंह को जम कर डॉट पिलाई घबराए जेई ने लगभग 20 लेबर लगा कर निर्माण हो चुकी लगभग 07 किलो मीटर सड़क पर झाड़ू लगवा कर साफ कराया।खबर के अनुसार रविवार को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को बभनी क्षेत्र के एक आश्रम में जाना था लेकिन क्षेत्रीय लोगो की शिकायत पर वे पहले सड़क निर्माण कार्य स्थल नेमना के पास पहुचे जहाँ श्रमिक सड़क के अनुरक्षण कार्य मे लगे थे । डीएम की गाड़ी देख जेई सहित सभी श्रमिक सकते में आगये डीएम ने मौके पर गाड़ी से उतर कर सड़क के गुडवक्ता की जॉच की और जेई भगवान सिंह को जम कर फटकार लगाई और चेताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो खैर नही होगी। इसदौरान उनके साथ एसडीएम दुद्धि कृपाशंकर पांडेय, सीओ दुद्धि सुनील कुमार विश्नोई , लेखपाल सन्तोष कुमार यादव सहित अन्य प्रशानिक अमला जांच बाद सीधे बभनी क्षेत्र के आश्रम चले गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal