दुद्धी(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में लकड़ा बांध के किनारे स्तिथ जंगल के किनारे बस्ती में रामरती प्रसाद पुत्र स्व0 सोहर साव के घर के बाहर झोपड़ी में रहे पशुओं पर आज देर शाम तेज आँधी के साथ आकाशिय विजली के चपेट में आने से दो बैल के साथ एक गाय की मौके पर मौत हो गई। जिसे किसान को काफी नुकसान सहन करना पड़ा। किसान रामरती का कहना है कि यही हमारा पूंजी है जो आज दो बैल के साथ एक गाय की मौत हो गई। यही हमारा पूंजी है जो बरसात के दिनों में किसानी करने में दिक्कत होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

