गुरमा /सोनभद्र(मोहन गुप्ता) सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सलखन मुलत:आदिवासी धैयकार बैरहवा बस्ती के के घरो के उपर से ३३ हजार विद्युत पावर का तार खीचा गया है ।जो एक माह पुर्व जर्जर विद्युत खम्भा एक तरफ लटक गया है जो किसी भी समय आन्धी तूफान से गिर सकता है।

इस घटना से कितनी बङी दुर्घटना घट सकती है इसका कल्पना भी नहीं किया जा सकता ऐसा नहीं है कि बस्ती के लोगों के साथ प्रधान ने सम्बन्धित विभागीय लोगों को भी अवगत करा चुके है लेकिन एक माह बीतने के पश्चात भी विभागीय अधिकारियों के कानो में जू नहीं रेग रहा है किसी बङी दुर्टना का इन्जार कर रहे ।
आदिवासी धैयकार बस्ती के साथ प्रधान क्षेत्रीय प्रबुध्द लोगों ने जिलाधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर अविलम्ब उचित कार्यवाही की माग की है जिससे आने वाले समय से पहले दुर्घना को रोका जा सके ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal