सोनभद्र बीना।उर्जान्चल के एनसीएल कोयला खदानों में एनसीएल कर्मियों एवं सुरक्षा में लगे सुरक्षा प्रहरियों एवं स्थानीय जयंत व बीना पुलिस के मिली भगत से प्रतिदिन दर्जनों टेलर चोरी का कोयला पर डंके की चोट पर चांदसी मंडी भेजा जा रहा है।पूर्ब में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा एलआईयू से जांच कराया गया जिसमें कोयला चोरी की सत्यता भी पाई गई थी जिसमे कुछ खास पुलिस कर्मियों की स्थानांतरण कर खाना पूर्ति की गई। बताते चले कि बीते कुछ दिन पहले बीना परियोजना में चोरी की कोयला लदी टेलर बीना खदान क्षेत्र में पलटने से यह राज खुला की यह कोयला चोरी का है ।सुरक्षा प्रहरियों की जब अपनी नोकरी फसती नज़र आईं तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी खमियाजा यह रहा कि अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर खाना पूर्ति की गई।जबकि ड्राइबर को भगाना, गाड़ी मालिक का पता,एवं कोलमाफ़िया का नाम पुलिस एवं सुरक्षा गार्डों को पता है फिर fir में सिर्फ चोरी का दर्ज है माल बरामद नही दर्शाया गया है जब गाड़ी पलटी तो माल वही है ऐसे में सुपुर्दगी न दिखाना माल बरामद न दिखाना संदेह के घेरे में है।क्या बीना चौकी इंचार्ज कोयला चोरी में संलिप्त ड्राइबर,वाहन स्वामी एवं कोलमाफ़िया पर शिकंजा कसेगे या कुछ और? इतना ही नही चोरी करने का नायाब तरीका कमोवेश टेलरों से चोरी की गई कोयलों को पलटी के माध्यम से पुलिस व बन विभाग के संरक्षण में वाराणसी के मंडियों में बेचा जा रहा है।आलम यह है कि बिना कोल डिपो के भंडारण के लाइसेंस के गुरमुरा में पुलिस के नाक के नीचे चोरी के कोयले की खपाने की चर्चा भी है।
बताते चले कि सोनभद्र, एनसीएल बीना परियोजना में कोयले का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है एनसीएल सिक्योरिटी की मिलीभगत से बीना पुलिस चौकी के नाक के नीचे चल रहा है।
कोयला माफिया एनसीएल जयंत,निगाही,गोरबी बीना एनसीएल परियोजना ने सिक्योरिटी व अधिकारी की मिलीभगत से आए दिन कोयला डीजल का काला कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है।जब प्रशासनिक दबाव या स्थानीय लोग पकड़ कर पुलिस को हवाले करते है तब जाकर कही कार्यवाही दिखती है।हालांकि प्रभारी निरीक्षक संज्ञान में नही है लेकिन बीना चौकी की पुलिस मासा अल्लाह है वे रात भर माफियाओं के साथ साठ गांठ बनाने में लगे रहते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में बिना एंट्री की गाड़ी परियोजना के अंदर घुसी और कोयला लदी हुई खदान के अंदर पलट गई अभी तक कोई बड़ा हादसा होने का जानकारी नहीं मिला है मौके पर बीना पुलिस पहुंची व जांच में जुटी जानकारी के अनुसार पता चला है कि एनसीएल सिक्योरिटी वह आला अधिकारी की मिलीभगत से कोयले का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है जिससे राजस्व को प्रतिदिन लाखों का चूना लगाया जा रहा है ।