
गुरुग्राम।एनआईए की टीम ने बुधवार देर रात दो युवकों को 1.2 करोड़ की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों की पहचान नूह जिले के सिंगार गांव निवासी कासिम और नई गांव निवासी वसीम के रूप में हुई है। यह करवाई बुधवार की देर रात करीब नौ बजे की है। सदर थाना प्रभारी दलबीर सिंह के मुताबिक एनआईए की टीम सुबह से ही इन युवकों से डील कर रही थी। तय हुआ कि यह करेंसी सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास बदली जाएगी। इसके बाद एनआईए ने सदर थाना पुलिस के साथ मिल कर बताये स्थान पर रेड कर दोनों युवकों को नकली करेंसी के साथ दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पकड़ी गई सारी करेंसी 2000 के नोटो की शक्ल में है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal