टिन के छोटे डिब्बों में विस्फोटक की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप, देसी बंदूक-तमंचा हुआ बरामद

हरदोई ।

बेनीगंज में पुलिस ने मंगलवार की दोपहर एक बजे मल्लपुर गांव के पास बाग में छापा मारकर संदिग्ध हालात में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से देसी बंदूक, तमंचा और टिन के आठ छोटे डिब्बे मिले हैं। पुलिस ने इन डिब्बों में विस्फोटक होने की आशंका जताई है।

प्रभारी कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बेनीगंज के प्रभारी कोतवाल एवं कल्यानमल चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि मल्लपुर गांव के पास एक बाग में दो युवकों को असलहों के साथ पकड़ा है।

युवकों ने अपना नाम अंगद सिंह पुत्र चंद्रपाल और विनीत पुत्र महावीर निवासी ग्राम बड़सरा थाना अतरौली बताया। उनके पास से बरामद टिन के आठ डिब्बों को टेप लगाकर सील किया गया था। इनमें दो-दो तार बाहर निकले थे।

इनमें पुलिस को विस्फोटक होने की आशंका है। कोतवाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। डिब्बों को कोतवाली परिसर में पानी के टैंक में डाल दिया गया है। बम निरोधक दस्ते के आने का इंतजार है। रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Translate »