करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही पसही फीडर से विद्युत सप्लाई मात्र 12 घण्टे , पसही फीडर अंतर्गत लगभग 70 गांवों में विद्युत सप्लाई 16 से 18 घण्टे सप्लाई होती रही, परन्तु लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही ग्रामीण अंचल में मात्र 12 घण्टे विद्युत सप्लाई की जा रही है फोन करने पर अधिकारियों के फोन भी नही उठते है अब लगभग सभी ग्रामपंचायत में हैण्डपम्प में समरसेबल लगा दिया गया है जिस से अब हैडपंप भी अब चलाने पर पानी नही देते है केवल समरसेबल से ही पानी मिल पाता है ।45 डिग्री का तापमान में दिन में दो चार घण्टे भी सप्लाई न होने से क्षेत्रीय जनो में आक्रोश है, पेयजल सप्लाई टैंकर, व टंकी में की जाती है ,परन्तु दिन में सप्लाई नही होने से पानी का संकट बना हुआ है, बर्तमान समय मे शाम 07 बजे से शुबह 07 बजे तक ही लाइट मिल रही है, चुनाव सम्पन्न होते ही अचानक विद्युत कटौती होना,अबूझ पहेली बना हुआ है, ग्रामीणों ने क्षेत्रित जन प्रतिनिधि गणों से विद्युत व्यस्था में अविलम्ब सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि सप्लाई नियमानुसार 18 घण्टे नही की गई तो क्षेत्रीय जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal