
रामजियावन
बीजपुर, सोनभद्र।, एनटीपीसी रिहन्द परियोजना की सुरक्षा में हर महीने करोड़ों रुपये खर्च कर jbने के बाद भी कबाड़ चोरी पर अंकुश नही लग पा रहा है जिससे अब लोग सीआईएसएफ और निजी सुरक्षा गार्डों पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करने लगे है।
खबर के अनुसार रविवार की भोर में एक पिकप और एक बोलेरो से कुछ लोग बड़े बड़े बंडल लोड करने लगे तो वहाँ मौजूद नवयुवकों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो विवाद बढ़ता देख कबाड़ चोर मौके से वाहन लेकर भाग गए इतने में सभी नवयुवक झाड़ी में जा कर देखने लगे कि क्या समान लोग लोड कर रहे थे तो झाड़ियों की आड़ में गहरे गड्ढे में ढेर सारा तार देख लोग अचंभित रह गए।सभी युवक तत्काल कालोनी गेट पर तैनात निजी सुरक्षा गार्डों के पास पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी दी लेकिन मामला गम्भीर होने के बाद भी सुरक्षा गार्डों ने यह कह कर उनको टाल दिया कि हमतो कालोनी की रक्षा करते है सीएसएफ से बताओ। फिर भी युवकों ने हार नही मानी और ग्रामीणों की मद्दत से पुलिस और सीआईएसएफ को फोन से पूरे मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने वहाँ जो देखा तो लोगो की आँखे फ़टी रह गयी। सूचना पर मौके पर पहुँचे पत्रकारों को देख कई जवान बगले झांकने लगें और पूरे मामले को दफन करने की मिन्नत करने लगे। बहरहाल एनटीपीसी के परियोजना परिसर से कबाड़ चोरी का कोई नया मामला नही है मौके पर आवाद लोगो की माने तो यह कबाड़ चोरी का खेल पिछले एक माह से अनवरत चल रहा है रोजाना भोर में एक दो पिकप तार की तीन तीन फीट की खेप डेली ढोई जाती है। मौके पर बरामद तार के ऊपर के छिलके को अगर देख कर आंकलन किया जाय तो लगभग एक ट्रक रबर का कभर (छिलका) चीख चीख कर हकीकत को बयां कर रहा था कि एक माह में कबाड़ियों ने लगभग पच्चाशो लाख का माल पार कर दिया है। आनन फानन में सीआईएसएफ के जवानों ने ट्रक और मजदूरो लगा कर मौके पर से तीन तीन फीट के कटे हुए नङ्गे तार लगभग 03 से 04 टन और बगैर छिलका उतारे हुए लगभग 02 से 03 टन तार तथा मौके पर पड़े एक ट्रक रबड़ की पाइप नुमा छिलका लाद फाद के उठा लेगये। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई भी मुकदमा पंजीकृत नही हुआ था। जन चर्चाओं पर गौरकरें तो सीआईएसएफ और निजी सुरक्षा गार्डों की भूमिका इस मामले में सन्दिग्ध बताई जा रही है। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि जो लोग इस चोरी में शामिल हैं उन्ही के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है तो प्लांट की रक्षा कैसे होगा यह लोगो के समझ से परे है। इस बाबत डीसी सीआईएसएफ आर के शर्मा से जब जानकारी माँगी गयी तो उन्हों बताया कि बरामद तार एनटीपीसी को सुपुर्दगी में दे दिया गया है और पूरे मामले की जानकारी पुलिस और प्रबन्धन को भी दे दी गयी है जैसा निर्देश होगा करवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal