ब्लू स्टार ने राइजिंग सुपरस्टार को 3 विकेट से दी मात

रेनुकूट। हिण्डाल्को स्टाफ क्लब द्वारा क्लब प्रांगड़ में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल राउंड में पहुँची दो टीमों, ब्लू स्टार और राइजिंग सुपरस्टार के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में ब्लू स्टार की टीम ने राइजिंग सुपरस्टार को 3 विकेट से पटखनी देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन हिण्डाल्को क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं ई आर हेड श्री अजीत कुमार तिवारी ने किया जबकि मैच के मुख्य अतिथि रहे हिण्डाल्को स्पोर्ट्स कौंसिल के चेयरमैन एवं एच् आर हेड श्री सतीश आनंद जी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। हर साल की भांति इस साल भी हिण्डाल्को स्टाफ क्लब की ओर से तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। मैच नॉकआउट बेसिस पर खेला गया। 32 टीमों के बीच अंतिम मुकाबले में टीम ब्लू स्टार और राइजिंग सुपरस्टार ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की। ब्लू स्टार टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तथा निर्धारित 8 ओवर में 33 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू स्टार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 34 रन बना कर 3 विकेट से विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि श्री सतीश आनंद जी ने विजेता एवं उवविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार से सम्मानित किया। सर्वश्रेठ बैट्समैन का खिताब ब्लू स्टार टीम के श्री मोनू तथा सर्वश्रेष्ठ बॉलर का खिताब ब्लू स्टार के विपिन को प्रदान किया गया। वहीं ऑल राउंडर का खिताब हिण्डाल्को इलेवन के श्री विजय नारायण को दिया गया। अंपायर की भूमिका में श्री अभिषेक साहनी, श्री विजय नारायण, श्री जी. एन. सिंह ने कुशल निर्णय दिया जबकि श्री एस बी सिंह ने अपनी दिलचस्प कॉमेंट्री ने मैच को रोमांचक बनाये रखा। इस मौके पर स्टाफ क्लब के प्रेसिडेंट श्री आर. पी. सिंह, श्री संजय सिंह, श्री विनोद कुमार सिंह समेत स्टाफ क्लब के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स्टाफ क्लब के प्रशासक श्री राजेश कुमार इंदौलिया जी ने किया।

Translate »