पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के कमरीड़ार टोले में रविवार को आई बारात में उपद्रव करने के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर 100 नम्बर पुलिस ने भोला नाथ पुत्र लालचन्द, उदय नाथ पुत्र सुधरमन निवासी कमरीड़ार व रामशंकर पुत्र दशरथ निवासी जुरा थाना म्योरपुर को शान्ति भंग की धारा 151 में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि उक्त दिनों व्यक्ति विवाह कार्यक्रम के दौरान उपद्रव कर रहे थे घर वालो की सूचना पर पहुची 100डायल पुलिस तीनो तीनो को हिरासत ने लेलिया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal