यूपी में तीव्र गति से होंगे विकास कार्य
विपरीत विचारधारा वाले गठबंधनों की नहीं होती है लम्बी उम्र।
नई दिल्ली। यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा है कि केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के भविष्य के कार्योंं की रूपरेखा को संकल्प पत्र में बताया गया है और उसी के अनुरूप सरकार काम करेगी। संकल्प पत्र के अलावा इस बार भी सरकार के काम चौंकाने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब की बेहतरी व कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। केन्द्रीय बजट की करीब 75 प्रतिशत राशि इन पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में शिक्षा , विदेश नीति , कृषि क्षेत्र , युवाओं को रोजगार , राष्ट्रीय सुरक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो आजादी के बाद से लेकर आज तक नहीं हुए थे। पिछले पांच वर्ष में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है। डा शर्मा ने कहा कि अटल जी के मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अंत्योदय से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर किसान की उन्नति तक के जो कार्य किए हैं उनका प्रतिफल मिला है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में विकास के एजेन्डे पर एक टीम के रूप में काम करके चुनाव में विजय प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि गुजरात पीएम की मातृ भूमि तथा वाराणसी कर्म भूमि है तथा दोनो ही जगहों के लोग खुश हैं। प्रधानमंत्री केवल भारत के नेता के तौर पर ही नहीं विश्व के नेता के तौर पर उभर चुके हैं। आज हमारे पास विश्व स्तर का नेता हैं यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अभी तक यूपी में विकास कार्यों की सुपरफास्ट ट्रेन पर चल रही थी अब विकास कार्यों पर बुलेट टे्रन की गति से काम होगा। मोदी सरकार का एक मात्र एजेन्डा विकास, विकास और विकास है। उन्होंने कहा कि यूपी में आये परिणाम मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार के कार्यों का नतीजा है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विपक्षी गठबंधन को बेमेल बताया और कहा कि विपरीत विचारों वाले गठबंधनों की आयु अधिक नहीं होती है वे स्वत: समाप्त हो जाते हैं। भाजपा को 51 प्रतिशत समर्थन देने के साथ ही यूपी की जनता ने विपरीत विचार वाले गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है। जनता ने मजबूत सरकार को चुना है। ऐसा देश की आजादी के बाद बहुत कम हुआ है। अमेठी से राहुल गांधी की हार सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेठी सहित कन्नौज, फिरोजाबाद, बदायूं आदि वीआईपी क्षेत्र तो रहे पर लोग विकास को तरसते रहे। अमेठी के प्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया इसके विपरीत स्मृति जी ने हारने के बाद भी वहां पर लगातार काम किया। योगी सरकार के आने के बाद वहां पर विकास कार्य हुए तथा लोगों ने उन्हे महसूस किया। आज यह नया भारत है जिसमे विकास की अवधारणा जातिवाद सम्प्रदायवाद पर भारी है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की बडी जीत है जिसमें जाति व क्षेत्र सहित तमाम बंधन टूट गए हैं। मोदी सरकार द्वारा चलाई गई 150 से अधिक योजनाए व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठनात्मक रणनीति कारगर साबित हुई है। इसमे योगी जी ने पूरक बनकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष में मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार यूपी में बडा बदलाव लाई है। बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे , पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ,डिफेन्स कारीडोर, बुंदेलखण्ड में 9 हजार करोड की पाइप से पेयजल योजना , दो एम्स,डेढलाख करोड का निवेश ,घर घर बिजली पहुचाना जैसे बडे काम हुए हैं। यूपी आने वाले समय में रोजगार देने के नाम पर सबसे आगे होगा।