सुल्तानपुर।विद्युत विभाग की लापरवाही से हांथी की मौत के बात नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में एक दुर्घटना और घटी है ।यहां जमीन से महज 8 फीट ऊंचे गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो बच्चे झुलस गए ।उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है ।बच्चों का नाम देव कुमार और कान्हा है ।भर्ती बच्चे 9 से 10 साल के करीब के हैं ।मैदान की तस्वीर देखने पर ही प्रतीत होता है कि विद्युत महकमा किस कदर बेपरवाह हो गया है।तस्वीर में तार जमीन के करीब दिखाई दे रहा है। यहां के एसडीओ लाइन मैन और संबंधित अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते जनपद में आए दिन करंट से मौत हो रही है ।लेकिन हर बार की तरह विद्युत विभाग के कर्मचारी कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं। इस महीने विद्युत तार स्पर्श हो जाने से से दर्जनों लोग झुलस चुके हैं ।लेकिन विद्युत विभाग है कि सुधरने का नाम ही नहीं लेता। शॉर्ट सर्किट से लाखों करोड़ों रुपए का गेहूं भी जलकर स्वाहा हो जाता है ।गुजरी लाइन के बीच में बांस की फंटी लगाने की महज कागज पर औपचारिकता होती है ।विद्युत महकमे की लापरवाही के कारण हर वर्ष करोड़ों की हानि होती है।कुछ माह पूर्व अखण्डनगर थाने के करीब एक हांथी और उसपर बैठे महावत की दर्दनाक मौत हो गयी थी।