दुद्धी।(भीमकुमार) विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आज दुर्गा वाहिनी का वर्ग चोपन में लग रहा है जिसमे पीयूष कुमार अग्रहरि प्रखंड सहमंत्री दुद्धी के द्वारा प्रखंड से महिलाओं व बहनों का समूह चोपन के लिये रवाना कराया गया। जिसमे आशा देवी जी,अनिता देवी जी,पलक रॉवत,दिव्या रॉवत,अनन्या रॉवत जी वर्ग में सम्मलित हुई। जिसमे लक्क़ी जी,शशि जी कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में सकुशल वर्ग स्थान तक पहुँचाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
