दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गाँव में आज देर शाम करीब 8 बजे एक नशे में धुत बाइक सवार ने एक महिला को पीछे से जाकर जोरदार टक्कर मारी जिससे महिला सहित बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए राहगीरों ने तत्काल घायलों के परिजनों को सूचना दिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने बताया कि महिला रीना देवी 50 पत्नी उदय कुमार निवासी धनौरा की स्थिति गंभीर है जिसका इलाज अभी चल रहा है। और बाइक सवार युवक सन्तोष 18 पुत्र श्यामबिहारी निवासी पिपराही का भी इलाज चल रहा है जब कि खतरे से युवक बाहर है।