बभनी/सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के विश्व हिन्दू पारिषद के बैनर तले 27 छात्राओं को दूर्गावाहिनी प्रशिक्षण/वर्ग हेतु आर्य समाज इंटरमीडिएट कालेज चोपन के लिए बभनी थाना के समीप स्थित रामेश्वरम मंदिर से रवाना किया गया जिसके लिए छात्राओं को सुरक्षित आने जाने हेतु बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के द्वारा बस की सुविधा दी गई।
मात्रृशक्ति दूर्गाशक्ति के तहत दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रबंधक जवाहरलाल पांडेय व जिला पंचायत सदस्य देव नारायण सिंह खरवार ने रवाना किया जिन्हें क्षात्राओं को लालकेश कुश्वाहा प्रखंड सत्संग प्रमुख व प्रखंड मंत्री सूर्यकांत दूबे के साथ भेंजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
