
ममता ने अभिषेक से उन सारे जिलों की कमान वापस ले ली है, जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है और टीएमसी हारी है।
पार्टी अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है।अब अभिषेक को सिर्फ चुनाव संबंधी कार्यों के अधिकार सौंपे गए हैं।
नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी के संगठन में फेरबदल किए. ममता बनर्जी ने पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली हैं. ममता ने अभिषेक से उन सारे जिलों की कमान वापस ले ली है, जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है और टीएमसी हारी है. पार्टी अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है. अब अभिषेक को सिर्फ चुनाव संबंधी कार्यों के अधिकार सौंपे गए हैं।
ममता बनर्जी ने सभी उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब घंटे भर चली बैठक के बाद कहा, ‘हमने पार्टी संगठन में कई बदलाव किए हैं. अच्छी टक्कर देने के बावजूद हारने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गयी हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की शनिवार को पेशकश की लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal