
नई दिल्ली।संसद के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। नेता चुने जाने के बाद मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से आर्शीवाद लिये। अमित शाह और प्रकाश सिंह बादल,राजनाथ सिंह,सहित तमाम घटक दल प्रतिनिधियों ने मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सहयोगी दलों और सांसदों ने समर्थन दिया। शाह ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
बताया जा रहा है कि बैठक के बाद मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनडीए के इस बार 352 सांसद हैं, जिसमें से 303 अकेले भाजपा के हैं।सूत्रों का कहना है कि मोदी 28 मई को वाराणसी जा सकते हैं। 30 मई को नए सांसद शपथ ले सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal