
दिल्ली।
मध्य प्रदेश के सीहोर में देर रात आग का तांडव देखने को मिला है. जिले के मंडी इलाके में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग एसपी के बंगले समेत 3 से 4 मकानों में लग गई. इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के आसपास बने मकान के भी अंदर तक पहुंच गई और मकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीहोर श्यामपुर रोड पर मंडी क्षेत्र में रात करीब 11 बजे लकड़ी के गोदाम में आग की लपटें उठते दिखाई दीं। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के 3 से 4 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।यह आग गोदाम के पास ही बने जिला एसपी के बंगले भी पहुंच गई। आग इतनी भयंकर थी कि करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर तक इसे आसानी से देखा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal