जी.के.मदान
रेणुकूट(सोनभद्र)हुंडई ने अपनी ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को शुक्रवार को रेणुकूट स्थित सोनभद्र हुंडई के शोरूम में नगर के युवा समाजसेवी एवं सोनभद्र हुंडई के प्रबंधक निशांत पांडे जी के द्वारा फीता काटकर लॉन्च किया। कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बताया कि इसकी कीमत 6.5 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रुपए से शुरू है। इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11.11 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट को हुंडई वेन्यू फीचर्स और कीमत दोनों में कड़ी टक्कर देगी।हुंडई वेन्यू 6 ट्रिम ई, एस, एसएक्स, एसएक्स डुअल टोन, एसएक्स प्सल और एसएक्स(ओ) में आएगी। कंपनी ने वेन्यू को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि यह कीमत इंट्रोडक्टरी है और आगे आने वाले महीनों में इसमें वृद्धि की जाएगी।
इस मौके पर सोनभद्र हुंडई शोरूम के एमडी श्री ओम प्रकाश पांडे मनोज कुमार पांडे तथा कंपनी के अधिकारी सहित कई कस्टमर एवं मीडिया के लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

