कोलकाता ।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के माथे पर चिंता की लकीरों को गहरा कर दिया है.
ये पार्टी पहले से ही कहती रही थी कि लोकसभा चुनाव सेमीफ़ाइनल हैं और फ़ाइनल तो 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव ही होंगे.
अब इस सेमीफ़ाइनल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 23 सीटों के लक्ष्य के आस-पास पहुंच कर पार्टी ने फ़ाइनल में तृणमूल कांग्रेस के वर्चस्व के लिए एक बड़ा ख़तरा पैदा कर दिया है.
वैसे, जीत से उत्साहित प्रदेश बीजेपी नेताओं का दावा है कि अब राज्य में ममता बनर्जी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा तो पहले ही कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के 60 दिनों बाद ममता बनर्जी सरकार बदल जाएगी.
बीजेपी के एक अन्य नेता कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि अब तृणमूल कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में महज 17 फ़ीसदी वोट के साथ दो सीटें जीतने वाली बीजेपी के वोटों का आंकड़ा 40 फ़ीसदी पहुंचने को जबरदस्त राजनीतिक उलटफेर कहा जा सकता है.
ममता ने जिसकी कल्पना नहीं की होगी…
बीजेपी के इस प्रदर्शन ने तमाम राजनीतिक पंडितों के पूर्वानुमानों को ख़ारिज कर दिया है. इसके साथ ही बंगाल की सभी 42 सीटें जीत कर केंद्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने के ममता बनर्जी के सपने पर पानी फेर दिया है.
वैसे, ममता बनर्जी ने पार्टी के जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए तमाम नतीजे अधिृकत रूप से सामने आने के बाद नतीजों की समीक्षा करने की बात कही है लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों ने उनके माथे पर चिंता की लकीरें जरूर बढ़ा दी हैं.
दरअसल, ममता बनर्जी को इस बात का अंदेशा तो था कि बीजेपी का प्रदर्शन अबकी बार पिछली बार से बेहतर रहेगा लेकिन यह इतना चौंकाने वाला होगा, इसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी.
इस नतीजे ने एक दशक पहले 2009 के लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन की यादें ताजा कर दी हैं. तब तृणमूल कांग्रेस के सीटों की तादाद एक से बढ़ कर 19 तक पहुंच गई थीं. राज्य में तब वाममोर्चे की सरकार थी.
बंगाल में कैसे छा गई बीजेपी?
ममता पहले से ही बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस के बीच गोपनीय तालमेल होने के आरोप लगाती रही थीं. यानी उनको इस बात का अंदेशा तो पहले से ही था. उनका अंदेशा सच साबित हुआ है. सीपीएम के तमाम वोट अबकी बीजेपी के खाते में गई हैं.
इसके अलावा नागरिकता (संशोधन) विधेयक और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) जैसे मुद्दे भी असरदार साबित हुए हैं.
बीजेपी ने उम्मीद के मुताबिक झारखंड से सटे बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम इलाकों में काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया है. उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर जैसी सीटों पर जीत से पार्टी ने साफ़ कर दिया है कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उसे ही देख रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल में कुल 34 रैलियां की थीं. उनका असर भी नतीजों पर नजर आ रहा है.
राजनीतिक विश्लेषक मईदुल इस्लाम कहते हैं, “कांग्रेस और सीपीएम के हाशिए पर सिमटने की वज़ह से उसके वोट बैंक पर बीजेपी ने क़ब्ज़ा कर लिया. कांग्रेस और सीपीएम के बीच तालमेल नहीं होने की वज़ह से वोटरों का जबरदस्त धुव्रीकरण हुआ और इसका नुकसान तृणमूल को उठाना पड़ा. इसके अलावा कुछ इलाकों में बीजेपी ने तृणमूल के अल्पसंख्यक वोट बैंक में भी सेंध लगाई है.”