दुद्धी।(भीमकुमार) कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखते ही बन रहा था। आज सुबह से ही एनडीए को जोरदार बढ़त देख अपने को नही रोक पा रहे। और भाजपा कार्यकर्ता एनडीए की रुझान में जैसे ही पूर्ण बहुमत मिली कि कस्बे में भाजपा कार्यकर्ता एवं युवामोर्चा के साथियों ने जमकर आतिशबाजी किया और लड्डू मिठाई खिलाकर एकदूसरे को बधाई दिया। इस अवसर पर दिनेश अग्रहरी,सुरेन्द्र अग्रहरी, कन्हैयालाल अग्रहरी, जितेंद्र अग्रहरी, नंदलाल अग्रहरी,नीलू खाँ,राकेश,चिंटू,संजू तिवारी,सुमित सोनी,मोती,विकास सोनी,लल्लन कशेरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
