
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र बीजपुर स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा जरहां के टोला नीमडॉर में बारात में हुई मारपीट मामले में बीजपुर पुलिस ने पीड़ित बबलू पुत्र मगरू निवासी खजुरी, दुद्धी की तहरीर पर आरोपी संतोष पुत्र छोटे,राज कुमार पुत्र हरिचरन, संजय पुत्र जयराम एवं सोनू पुत्र राम प्रसाद सभी निवासी जरहा टोला नीमडार के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 504 व 427 के तहत एन सी आर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal