नई दिल्ली ।
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार को नतीजों से पहले ट्वीट कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. स्मृति ने लिखा कि ये चुनाव भारत तेरे टुकड़े होंगे चिल्लाने वालों और भारत के भविष्य में विश्वास रखने वालों के बीच है।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एग्जिट पोल सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गदगद नज़र आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और अमेठी से चुनाव लड़ रहीं स्मृति ईरानी ने बुधवार को नतीजों से पहले ट्वीट कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. स्मृति ने लिखा कि ये चुनाव ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ चिल्लाने वालों और भारत के भविष्य में विश्वास रखने वालों के बीच था.
स्मृति ईरानी ने बुधवार को कई ट्वीट कर आम लोगों का शुक्रिया अदा किया और लोकसभा चुनाव 2019 की पूरी यात्रा के बारे में बताया. केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘नतीजे आने में सिर्फ 24 घंटे बचे हैं, कल हर कोई टीवी सेट के सामने नतीजों को देख रहा होगा. ऐसे में मैं आज हर किसी का शुक्रिया अदा करती हूं’।