
दिल्ली।लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से पहले मंगलवार को भाजपा द्वारा आयोजित किए गए रात्रिभोज कार्यक्रम में 36 दलों के नेताओं ने शिरकत की। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में तीन सहयोगी दलों के नेता नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने लिखित में अपना समर्थन दिया है।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि एनडीए की बैठक और डिप्लोमेसी के बाद एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को म केवल अपना नेता चुनने की बात कही गई बल्कि उनके नेतृत्व की तारीफ मेंकसीदे भी पढ़े गए। यहां मौजूद सभी पार्टियों ने प्रधानमंत्री में अपना विश्वास जताया।
राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीए की बैठक में रामविलास पासवान ने प्रस्ताव पेश किया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। प्रस्ताव में कहा गया कि एनडीए वास्तविक मायनों में भारत के सपनों और आकांक्षाओं का गठबंधन है। प्रस्ताव में प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को बधाई देने के साथ भारत को और मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal