
मुंबई ।
मुंबई की लाइफलाइन लोकल में बुधवार सुबह तकनीकी खराबी आने के कारण पूरी व्यवस्था चरमरा गई है।बुधवार सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर गोरेगांव स्टेशन पर तकनीकी खराबी आई। इसके बाद मुंबई की लोकल सेवा ठप हो गई।बताते चले कि चर्च गेट की तरफ जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें रुक गई है। ऐसे में सुबह के समय दफ्तर जाने के लिए निकले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
“★ लोकल ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई
पश्चिम रेलवे की तरफ से बताया गया कि मुंबई के गोरेगांव स्टेशन पर सिग्नल में तकनीकी खराबी आने के कारण सुबह 7.05 मिनट पर लोकल ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई. रेलवे ने बताया कि इस समस्या को 7.50 बजे सही कर लिया गया. इस कारण ट्रेनों के आने-जाने में कुछ देरी हुई. इस कारण यात्रियों को हुई परेशानी के लिए पश्चिम रेलवे ने अफसोस जताया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal