एग्जिट पोल्स के नतीजे से विपक्ष के होश उड़े

चुनाव नतीजों से पहले ही ईवीएम पर मचने लगा शोर

नई दिल्ली

एग्जिट पोल्स से जहां एक तरफ एनडीए खेमे में खुशी ब्याप्त है वही यूपीए एवं विपक्ष खेमे में खामोशी छायी हुई है।तरह-तरह के अटकलें लगाये जा रहे है।हालाकि विपक्ष इन दिनों ईवीएम को लेकर सशंकित दिख रहे है।बताते चले कि सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत की भविष्यवाणी के बाद विपक्षी खेमे की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर शोर मचना शुरू हो गया है। ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कुछ विपक्षी दलों ने यह सवाल उछाला है कि अगर कहीं वीवीपैट काउंट और ईवीएम में दर्ज वोट अलग-अलग आए तो इस सूरत में क्या होगा? आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तो मिसमैच की सूरत में पूरे चुनाव को रद्द करने की मांग की है। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मतगणना की प्रक्रिया में कई समस्याओं का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग से चिंताओं को दूर करने की मांग की है। इसके अलावा विपक्षी दलों ने एग्जिट पोल्स को भी ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ की ढाल के रूप में बताया है। नतीजों से पहले ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी ईवीएम को लेकर सशंकित नजर आ रही है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसे ही रिजल्ट आते हैं तो इसका साफ मतलब है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। अल्वी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा हुआ तो नवंबर 2018 में छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की जीत भी एक साजिश थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका मतलब यही होगा कि हाल में जिन तीन राज्यों में कांग्रेस जीती है, वहां जानबूझकर ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं की गई होगी, ताकि ईवीएम पर सवाल न उठें। इससे पहले, रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे। गांधी ने आरोप लगाया कि आयोग ने मोदी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि, राहुल ने जब यह ट्वीट किया था तो उस वक्त तक एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने नहीं आए थे। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि ईवीएम में दर्ज वोट और वीवीपैट पर्चियों के मिलान में मिसमैच की सूरत में क्या होना चाहिए, इसे लेकर ईसी अभी स्पष्ट ही नहीं है। रविवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल्स को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह एक गेम प्लान के तहत किया जा रहा है। ममता ने ट्वीट किया कि मैं एग्जिट पोल के गॉसिप पर भरोसा नहीं करती। गेम प्लान यह है कि इस गॉसिप के जरिए ईवीएम से छेड़छाड़ की जाए या फिर हजारों ईवीएम को बदल दिया जाए। मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करती हूं कि एकजुट रहें, मजबूत और हिम्मती रहें। हम इस लड़ाई को साथ मिलकर लड़ेंगे। टिकट कटने पर भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने वाले उदित राज ने भी ममता के तर्ज पर एग्जिट पोल्स को ईवीएम के साथ खेल की पृष्ठभूमि बताया है। ममता बनर्जी के सुर में सुर मिलाते हुए आम आदमी पार्टी ने भी एग्जिट पोल्स को प्रायोजित बताया है।

Translate »