शाम तक लगभग 60 प्रतिशत वोटिंग की संभावना
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में विभिन्न पोलिंग बूथों पर शांति पूर्ण मतदान चल रहा है।मतदान के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स के अलावा अधिकारियों मतदान में मतदाताओं का सहयोग कर रहें हैं।सुबह सुरुवात में कई जगहों पर मतदान देरी से शुरु होने की सूचना मिली जिसमें बताया गया कि कुछ स्थानों पर जैसे खड़देऊर, बीआरसी केंद्र,पूर्व मा०वि०महुआंव पाण्डेय समेत आधा दर्जन भर बूथों पर ईवीएम सेटिंग के कारण मतदान देर से सुरु हुआ हुआ।
घोरावल समेत विभिन्न पोलिंग स्थलों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर व मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था थी।घोरावल नगर में बीआरसी केंद्र पर बने मतदान केंद्र पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी,कस्बा चौकी प्रभारी मुहम्मद अरशद आदि ने मतदान करने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया।इसके अलावा सीओ धनन्जय कुशवाहा,डिप्टी कमिश्नर सेलटैक्स सुनील कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार मिश्र पूरे क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



