लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी है और सुबह एक बजे तक 39.85 फीसदी मतदान हुआ है

दिल्ली।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी है और सुबह एक बजे तक 39.85 फीसदी मतदान हुआ है। आज सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर ,बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया।

मोदी की किस्मत तय करेगी काशी

सातवे चरण में सबसे चर्चित सीट खुद उत्तर प्रदेश की वाराणसी (काशी)है। इस सीट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार किस्मत आजमा रहे है । उनके खिलाफ महागठबंधन ने शालिनी यादव और कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है। मोदी की इस सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा,अखिलेश यादव,मायावती ने प्रचार किया है।

बंगाल में सुरक्षा कड़ी : पश्चिम बंगाल में पिछले चरणों में हुई हिंसा और कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान आगजनी के मद्देनजर आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। नौ सीटों पर होने वाले मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 710 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। झारखंड की नक्सल प्रभावित तीनों सीटों पर भी मतदान शाम चार बजे ही खत्म समाप्त हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव के सातवे चरण के सीटो पर मुकाबला :सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में 13, पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान हो रहा है।

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर एक बजे तक हुये मतदान का प्रतिशत 36:44 प्रतिशत रहा

दोपहर 1 बजे तक का वोट प्रतिशत

कुल मतदान:- 36.44%

महाराजगंज….38.68%
गोरखपुर ….38.16%
कुशीनगर….37.00%
देवरिया….36.34%
बांसगांव….36.86%
घोसी …..36.80%
सलेमपुर….34.84%
बलिया…. 34.92%
गाजीपुर ….37.65%
चंदौली ….34.20%
वाराणसी….36.80%
मिर्जापुर…..35.96%
राबर्ट्सगंज…..35.51%

Translate »