
शाहगंज-सोनभद्र। लोकसभा रावर्ट्सगंज के ब्लाक में रावर्ट्सगंज मे ओडौली वूथ संख्या 282 पर सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार किया। अभी तक वूथ पर पीठासीन अधिकारी रूप सिंह ने बताया कि 8:30बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ। जिले के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों कि मांग है कि गाँव में एक भी सडक नहीं है जिसकी वजह से सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal