
सोनभद्र/दिनांक 18 मई,2019। 80-राबर्ट्सगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कुल 149 मतदेय स्थलों, जिसमें विधानसभा घोरावल के 42 बूथों विधानसभा राबर्ट्सगंज 40 बूथों विधानसभा ओबरा के 32 बूथों तथा विधानसभा दुद्धी के 35 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग करायी जाएगी, इसके लिए सभी औचाकरिकताएं पूर्ण कर ली गयी है। जन सेवा केंद्र संचालको को वेबकास्टिंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं आई० पी० कैमरा वितरण कर दिया गया है। प्रशिक्षणार्थीगण लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 को सकुशल, निष्पाक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से पूरी क्षमता का परिचय देते हुए सम्पन्न करायें। उक्त बातें अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित मतदेय स्थलों की लाईव वेबकास्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी निर्धारित बूथों पर कार्मिकों की ड्यूटी लगा दी गयी है किट एवं उपकरण का वितरण भी कर दिया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी वेबकास्टिंग/ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री दिव्यतोष मिश्र ने प्रशिक्षण समारोह में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी निर्धारित स्थानों पर वेबकास्टिंग ऑपरेटर मतदान दिवस यानी 19 मई,2019 को मतदान शुरू होने से पूर्व अपने-अपने केन्द्रों पर पहुंचकर मोक पोल से पूर्व कैमरा इत्यादि लगाकर वेबकास्टिंग कार्य प्रारंभ कर देंगे, जिसकी सीधी निगरानी डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सेल एवं कलेक्ट्रेट सभागार में बने वेबकास्टिंग कण्ट्रोल रूम से होती रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि इस कार्य हेतु विधानसभा वार सुपरवाईजर की ड्यूटी भी लगा दी गयी है।मतदेय स्थलों की लाईव वेबकास्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहज के जिला प्रबंधक अवनीश सिंह, सी.एस.सी. के आशीष पाण्डेय व अमरेश प्रजापति तथा कार्वी डाटा मैनेजमेंट लिमिटेड के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज श्री मो0 मुनीर अली, वेबकास्टिंग के तकनिकी सहायकगण तथा जन सेवा केन्दों के संचालक सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। -।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal