गुरमा/सोनभद्र (मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलखन टोला सुईंयां चट्टान में दरगाह शरीफ के मजार पर हजरत मुखूसुर रहमान शाह रहमतुल्ला अलैह सलखन मे हर्षोल्लास की तरह इस बार भी 16मई को रात्री के उर्ष बड़ें धुम-धाम के साथ मनाया गया।
देश में अमन और शांति की दुआ भी मांगी।सलखन में सहाबुद्दीन के घर से ढोल नगाड़े ,गागर ,चादर के साथ जलूस पूरे गांव- मुहल्ला में घुमाया गया। इसके बाद हजरत मुखूशुर रहमान शाह बाबा रहमतुल्ला अलै के मजार पर चादर चढाया गया। उसके बाद लेडीस और जेंस कौवाली का भी जोर दार मुकाबला भी हुआ।मजार कमेटी के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहाबुद्दीन, जमालू, शौकत, शाह मोहम्मद, कियामु दीन, आदि लोग मौजूद रहे। भारी संख्या में सलखन के लोग भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
