बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर मीडिएट कालेज बभनी के प्रांगण में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत भाजपा-अपनादल-निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के समर्थन में प्रचार प्रसार के लिए भोजपुरी सुपरस्टार और आजमगढ़ भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सोनांचल में बभनी की धरती पर पहुंच कर वोट मांगे |
निरहुआ ने कहा कि आज पूरा देश नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है।इसके विरोध में जितनी भी छोटी छोटी पार्टियां हैं सब एक होकर हराना चाहती हैं।जनता सब जानती है और वह मोदी को फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।निरहुआ ने कहा कि हम हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं और हम हिंदुस्तानी हैं मुझे इसका गर्व है।
उन्होंने कहा कि जनता से मेरा अपील है निवेदन है कि जाति पांति से हटकर मतदान करें और पकौड़ी लाल कोल को जीत दिलाकर मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायें।जाति पांति एक तरफ और पूरा देश एक तरफ।भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने आगे कहा कि जातिवाद का संगठन सही है लेकिन जातिवाद का दुरुपयोग न करें।धर्म के रास्ते पर चलने वालों का हम सम्मान करते हैं लेकिन अधर्म के रास्ते पर चलने वाले के खिलाफ लडेंगे और लडते रहेंगे।आगे कहा कि इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी इतनी संख्या में लोग अपने बहुमूल्य समय को देकर यहां पहुंचे मै इसके लिए सभी का आभारी हूं।निरहुआ ने जब जनता के सामने यह प्रश्न किया कि कौन बनेगा प्रधानमंत्री तो इस पर एक स्वर में ध्वनि हुआ मोदी मोदी मोदी।अपने 12 मिनट के भाषण में उन्होंने पूरी बात कहते हुए पकौडी लाल कोल को जनता से विजयी बनाने का अपील किया और पुनः नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का अनुरोध किया। निरहुआ ने अखिलेश यादव को आडे हाथ लेते हुए कहा कि वो हमारे बडे भाई हैं जो बिरादरी को लेकर खडे और संगठन की बात करते हैं।कहा कि उन्हें अकेले चुनाव लडना चाहिए या फिर प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए था।ललकारते हुए का कि मै यदुवंशी हूं और मेरे अंदर श्रीकृष्ण का खून दौड है।उन्होंने मंच से अपनी गीत भी गाकर लोगों को उत्साहित कर दिया।निरहुआ के गीत पर पुरा पंडाल तालियो की गडगडाहट से गूंज उठा।जनता ने बडे ही उत्साह और जोशोखरोश के साथ भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ का स्वागत अभिनंदन किया।इस मौके पर विधायक हरीराम चेरो और प्रत्याशी पकौडी लाल ने भी सभा को संम्बोधित किया।मंचपर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल,प्रदेश सचिव शिवप्रसाद विश्वकर्मा, राकेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह खरवार, महामंत्री प्रमोद दुबे,जवाहर जोगी,अनिल सिंह,मानसिंह,मीरा सिंह,जवाहर लाल पांडेय,देवनरायन सिंह खरवार, गणेश जायसवाल, दिवाकर चौबे,सुधीर पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

