खलियारी/सोनभद्र(रविकांत पांडेय) यूपी बिहार बार्डर पर सुअरसोत चौकी के पास तैनात स्थाई स्टैटिक टीम के लोगों ने बुधवार को वाहनो के जांच के दौरान एक मारूती कार के डिग्गी से एक लाख सत्तर हजार रूपया नगद पकङे। मौके पर वाहन में सवार नजिबूदीन पैसे से संबंधित साक्ष्य नहीं दिखा पाऐ तो टीम के लोगों ने रूपया को जब्त कर विधिक कार्यवाही कर वाहन सहित नजिबूदीन को छोङ दिऐ ।
लोक सभा चुनाव में खरीद फरोख न होने पाऐ इसके लिऐ चुनाव आयोग के निर्देश पर अंकित कुमार अग्रवाल जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने क्षेत्र में स्थाई स्टेटीव टीम (एस एस टी ) की टीम तैनात कर रखा है टीम के लोग विडियो रिकार्डिंग के साथ क्षेत्र में आने जाने वाले सभी छोटे बङे वाहनों की संघन तलासी विडियो रिकार्डिंग के साथ करने के बाद ही आने जाने दे रहें हैं !
अविनाश कौशल मजिस्ट्रेट एस एस टी यू पी बिहार बार्डर ने बताया कि अचार संघिता के दौरान उन्चास हजार रुपया से अधिक साथ में लेकर क्षेत्र में नहीं चलना है अगर ऐसा करते कोई पकङा जाता है तो पकङी गयी धनराशि के संबंध में सही जानकारी साक्ष्य के साथ व्यकित द्वारा एस एस टीम को देना होगा साक्ष्य न दे पाने की दशा में पकङी गयी धनराशि जप्त कर राजकीय कोष में जमा हो जाएगा इसी के क्रम में एक लाख सत्तर हजार रूपया जप्त कर नजिबूदीन के बयान को दर्ज कर कार्य वाही हुई है !
इस संदर्भ में पीङीत नजिबूदीन निवासी पङरी ने टीम के सामने बताया कि ऐ पैसा अपने घरके आनाज गेहूं चावल को बेचकर पिता जी दिऐ और भेजे थे रिश्ता के वास्ते भभुआ बिहार को !एस एस टी टीम में टीम के स्टफ के साथ योगेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी सुअरसोत मय हमराही के साथ मौजूद रहे !