मनोज तिवारी ने जनसभा को किया संबोधित अपना दल के लिए मांगे वोट

जुगैल/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)

केजरीवाल के थप्पड़ के सवाल पर कहा कि केजरीवाल जब जब चुनाव आता है तब तब थप्पड़ खाते है

चुनाव के बाद उनको जोरदार थप्पड़ लगेगा की झनझना जाएंगे

रावर्ट्सगंज संसदीय सीट के आदिवासी बाहुल्य जुगैल गांव किया जनसभा को सम्बोधित

चुनावी जनसभा में आदिवासियों की आराध्य देवी जिरही माई पर देवी गीत (पचरा ) गा कर मांगा वोट

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपना दल एस के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के समर्थन में मांगा वोटअंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर पार्टियों ने झोंकी ताकत।

चोपन।सोनभद्र जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत बी पी आर डी पब्लिक स्कूल जुगैल में लोकसभा चुनाव 80 रावर्ट्सगंज सुरक्षित सीट के लिए अंतिम चरण के मतदान 19 मई को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। बताते चले कि अब तक पीएम नरेंद्र मोदी,पूर्ब सीएम अखिलेश यादव,राजबब्बर ,शिवपाल यादव ने अपने अपने घटक दलों के पक्ष में मतदान की अपील कर चुके है इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी व अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी पकौडी लाल कोल के पक्ष में मतदान के अपील के लिए दिल्ली से आये सांसद मनोज तिवारी आज बी पी आर डी पब्लिक स्कूल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी व अपना दल के चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मुहर लगाने का आग्रह करते हुए जनता को भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी व विपक्ष पर भी तीखे तंज कसते कहा कि 70 वर्ष मे जो भी योजना होता थी वह निचे तक नहीं पहुंची थी जबकि आज जितनी भी योजनाओं है वह शत प्रतिशत लोगों को लाभ प्रदान कर रही ।श्री तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 42 सीट में से 32 सीट जीत रही है।इतना ही नही दिल्ली की सातो सीट पर भाजपा का कब्जा रहेगा।

राहुल गांधी ने शीला दीक्षित को चुनाव लड़ा कर सजा दिया है।जनता से अपील करते हुए कहा कि आप देश को मजबूती की तरफ ले चलें मोदी के लिए वोट करें चुनावी जनसभा में आदिवासियों की आराध्य देवी जिरही माई पर देवी गीत (पचरा ) गा कर मांगा पकौडी लाल कोल के लिये वोट ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, विधायक संजय गोड़, विशाल पांडे, प्रदीप अग्रवाल,राकेश मोदनवाल, महेंद्र केशरी प्रभाशंकर पांडेय सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में लोग बाग मौजूद रहे।

Translate »