पंकज सिंह@sncurjanchal
सोनभद्र 14 मई2019 म्योरपुर व थाना बभनी क्षेत्र के सटे नधिरा ग्राम पंचायत के टोला झिल्ली महुआ में मंगलवार को सुषमा कुमारी पुत्री रूपचंद उम्र 13 वर्ष ने किसी बात को लेकर अपने घर के बडेर में दुप्पटे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया घर वालो की नजर जब तक किशोरी पर पड़ती किशोरी ने दम तोड़ दिया था ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी एस आई संजय कुमार पाल मय फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।किशोरी ने किस कारण फाँसी लगाया इसका पता समाचार लिखे जाने तक नही चल सका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
