
पीएम मोदी का बलिया में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन में कहा कि हार की हताशा में महामिलावटी लोग मुझको गाली दे रहे हैं, लेकिन मैंने इन महामिलावटी लोगों की गालियों को उपहार बना लिया है।
कांग्रेस और विपक्ष का एक ही काम रह गया है मोदी को गाली देना। लेकिन मोदी इन गालियों का जवाब नहीं देगा, इन गालियों का जवाब जनता देगीः पीएम
मैं मां-बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं। मैं समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने में जुटा हुआ हूं
मैंने गरीबी और पिछड़ेपन के दर्द को भुगता है। इसलिए मैं नहीं चाहता कि आपके बच्चों को विरासत में पिछड़ापन मिले:
जो दर्द आज आप सह रहे हैं वो मैंने खुद सहा है। मैं, मेरा पिछड़ापन और मेरी गरीबी दूर करने के लिए नहीं बल्कि आप के लिए जीता हूं। इसलिए मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को दूर करने के लिए हम सफल होंगे:
बुआ और बबुआ मिलकर भी जितने समय तक मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे ज्यादा समय तक मैं गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं। मैंंने कई चुनाव लड़े और लड़वाए भी हैं लेकिन कभी अपनी जाति का इस्तेमाल नहीं किया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal