लखनऊ दिनांक 14 मई 2019 ।मंगलवार को लोकसभा सलेमपुर में गठबन्धन के प्रत्याशी के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली बलिया में होगी जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती तथा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत सिंह शामिल होगें। इसके अतिरिक्त श्री अखिलेश यादव बलिया से सपा प्रत्याशी के लिए भी एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करेगें।
लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्री आर.एस.कुशवाहा के लिए मंगलवार को 12.25 बजे ककरासों, थाना उभांव के बगल का मैदान, बेल्थरा रोड, जिला बलिया में संयुक्त रैली होगी जिसे गठबन्धन के नेता बहन कुमारी मायावती जी, श्री अखिलेश यादव, तथा श्री अजीत सिंह संबोधित करेगें।
श्री अखिलेश यादव 2.20 बजे बलिया लोकसभा के प्रत्याशी श्री सनातन पाण्डेय के पक्ष में अलावलपुर बलिया गडवार रोड, थाना सुखपुरा, तहसील बलिया सदर, जिला बलिया में चुनावी सभा कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करेगें
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal